साइंस में अंजलि ने किया टॉप

 डलहौजी  —सीबीएसई के जमा दो के परीक्षा परिणामों में डलहौजी के गुरु नानक स्कूल ने सफलता के नए आयाम स्थापित किए हैं।  49 बच्चों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास की है। स्कूल के प्रिंसिपल नवदीप भंडारी ने बताया कि जमा दो का स्कूल का परिणाम सौ प्रतिशत रहा। उन्होंने बताया कि स्कूल के 74 विद्यार्थियों ने बेहतर अंक प्राप्त किए हैं। इन परिणामो में साइंस विषय में 49 बच्चों ने फर्स्ट डिवीजन हासिल करते हुए स्कूल का नाम रोशन किया है। साइंस विषय में अंजलि जरयाल, यामिनी गुप्ता रितिका कलोत्रा टॉप पोजीशन पर रही हैं। वहीं कॉमर्स में रॉबिन प्रीत सिंह, तेंजिन यांचेन, पावनी भल्ला व मनवीर सिंह टॉप पोजीशन पर रहे हैं। फिजिकल एजुकेशन में अरू मिर्जा व अश्मिता ठाकुर ने सौ प्रतिशत अंक हासिल किए है। सीबीएसई के जमा दो के परीक्षा परिणामों में दो ने 90 प्रतिशत से ज्यादा, सात ने 80  से 85 प्रतिशत के बीच व दस ने 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए हैं। इंग्लिश विषय में 19 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा एबायोलॉजी में चार विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा एफिजिकल एजुकेशन में आठ विद्यार्थियों द्वारा 90 व सौ प्रतिशत अंक हासिल किये हैं वहीं इकोनॉमिक्स में चार विद्यार्थियों द्वारा 90  प्रतिशत से ज्यादा, केमिस्ट्री में तीन व फिजिक्स में दो विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए हैं टॉप पोजीशन हासिल करने वाले बच्चों ने अपनी सफलता का श्रेय अध्यापको व स्कूल प्रबंधन को दिया है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!