सिंगापुर में 12 जून को मिलेंगे ट्रंप-किम

वाशिंगटन — अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन के बीच होने वाली बहुप्रतीक्षित मुलाकात का ऐलान आखिरकार हो गया है। अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने गुरुवार शाम में ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वह 12 जून को सिंगापुर में किम जोंग-उन से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि वे दोनों मिलकर इस मुलाकात को विश्व शांति के लिए एक खास मौका बनाने की पूरी कोशिश करेंगे। बता दें कि कुछ दिन पहले ही ट्रंप ने सुझाव देते हुए ट्वीट किया था कि नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ उनकी शिखर वार्ता सीमा पर उस पीस हाउस में हो सकती है, जो दोनों कोरियाई देशों को अलग करता है। हालांकि इस पर बात नहीं बनी। अमरीका के राष्ट्रपति और उत्तर कोरिया के नेता के बीच यह पहली शिखर वार्ता होगी। ऐसे में पूरी दुनिया की नजरें इस मुलाकात पर होंगी। कुछ दिन पहले ही नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम ने दक्षिण कोरिया की धरती पर कदम रखा था। इसके साथ ही पिछले कई वर्षों से कोरियाई क्षेत्र में चला आ रहा तनाव काफी कम हो गया था।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!