सीएम को दुखड़ा सुनाएंगे आउटसोर्स कर्मी

चंबा— सीएम बनने के बाद पहली दफा चंबा के दौरे पर आ रहे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को विद्युत आउटसोर्स कर्मचारी अपनी मांगे रखेंगे। विद्युत आउटसोर्स कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष ललित शर्मा ने बताया कि बोर्ड में आउटसोर्स के तहत कार्यरत कर्मचारियों से इतना काम लेने के बाद भी उनका शोषण किया जा रहा है। उन्होंने बोर्ड में आउटसोर्स आधार पर कार्यरत कर्मचारियों को मात्र पांच हजार रुपए देकर ठगा जा रहा है, जबकि हर रोज बढ़ती महंगाई के दौर में उन्हें जीवन चलाना मुशिकल हो गया है। इसके साथ ही चंबा कार्यरत मैंटेनेस कर्मचारियों को अभी तक ईपीएफ तक की सुविधा का प्रावधान नहीं है, जिससे उन्हें अपना फ्यूचर ब्लैक लग रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के चंबा दौरे के दौरान महासंघ के सभी सदस्य मुख्यमंत्री को मांग पत्र सांैप कर समस्याओं का हल ढूंढने की मांग की जाएगी। इसके साथ ही आउटसोर्स कर्मचारियों को एक नीति के तहत बोर्ड में मर्ज करने की अपील की जाएगी। उन्होंने विद्युत बोर्ड में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों सहित अन्य विभागों में कार्यरत कर्मचारियों को एकजुट होकर अपने हक के लिए एक जुट होने की अपील की है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!