सीएम बनने के 24 घंटे के भीतर साबित करेंगे बहुमत

बंगलूर— जनता दल (सेक्युलर) नेता एवं कर्नाटक के भावी मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने रविवार को संकेत दिया कि वह शपथ ग्रहण करने के 24 घंटे के भीतर अपना बहुमत साबित कर देंगे। राज्यपाल वजूभाई वाला श्री कुमारस्वामी को 23 मई को श्री कांतीरवा स्टेडियम में मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाएंगे।  इससे पहले श्री कुमारस्वामी ने संवाददाताओं को बताया था कि वह 21 मई को शपथ लेंगे, लेकिन शनिवार देर रात बताया गया कि वह 23 मई को 12ः30 बजे शपथ ग्रहण करेंगे। सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के मद्देनजर शपथ ग्रहण की तिथि बदली गई है। श्री कुमार स्वामी ने शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के अलावा बहुजन समाजवादी पार्टी (बीएसपी) प्रमुख मायावती को निमंत्रण भेजा है। इसके साथ ही वह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तथा संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गांधी से दिल्ली में निजी तौर पर मुलाकात कर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित करेंगे। इस दौरान वह दोनों नेताओं से नए मंत्रिमंडल के गठन को लेकर भी बातचीत करेंगे।  इससे पहले उन्होंने शनिवार देर रात वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ सरकार गठन की रूपरेखा तैयार करने को लेकर बातचीत की।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!