हिमगिरि में बच्चे छोड़ रहे स्कूल

 सलूणी —चुराह हल्के की राजकीय उच्च पाठशाला हिमगिरिकोठी में शिक्षकों की कमी के चलते नवीं व दसवीं कक्षा के छात्र पलायन कर गए हैं। हालात यह है कि इस शैक्षणिक सत्र के दौरान जहां नौवीं कक्षा में किसी बच्चे ने दाखिला नहीं लिया है वहीं दसवीं कक्षा में एक ही छात्र पढाई कर रहा है। हिमगिरिकोठी के छात्रों ने करीब तीन किलोमीटर दूर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हिमगिरि में दाखिला ले लिया है। जिससे सरकार की घर- द्वार पर बेहतर शिक्षा देने की कवायद पर सवाल उठ खडे हुए हैं। बतातें चलें कि राजकीय उच्च पाठशाला हिमगिरिकोठी चुराह हल्के का हिस्सा है, जिसके विधायक वर्तमान में विस उपाध्यक्ष के पद पर आसीन हैं। जानकारी के अनुसार हिमगिरिकोठी पाठशाला का दर्जा गत वर्ष ही बढाकर उच्च पाठशाला किया गया था। और बेहतर शिक्षा की आस में करीब 25 छात्रों ने यहां दाखिला लिया था। मगर पाठशाला को अपग्रेड करने के बाद सरकार स्टाफ की तैनाती करना भूल गई। इस पाठशाला में स्टाफ के नाम पर एक टीजीटी नान मेडिकल, शास्त्री व आईटी व पीटीआई का पद ही सेवा दे रहे हैं। जिस कारण छात्रों की पढाई सुचारू तरीके से नहीं हो पा रही थी। पाठशाला की एसएमसी कमेटी ने जहां अहम विषयों के अध्यापकों के पद सृजित करने को लेकर सरकार व विभाग से पत्राचार आरंभ किया वहीं अभिभावक भी विभिन्न मंचों पर यह मांग उठाते रहे। मगर कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हो पाई। इस वर्ष राजकीय उच्च पाठशाला हिमगिरि के दसवीं कक्षा के अधिकांश छात्रों ने जहां दूसरी पाठशाला का रूख कर लिया वहीं नवीं कक्षा में किसी ने दाखिल ही नहीं लिया। इस वर्ष हिमगिरिकोठी पाठशाल में नवीं कक्षा में कोई छात्र नहीं है, जबकि दसवीं में एकमात्र छात्रा पढाई कर रही है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!