हिमाचल में निपाह वायरस का कोई मामला नहीं

शिमला — स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा कि अभी तक निपाह वायरस बीमारी का राज्य के किसी भी भाग से कोई भी मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि चमगादड़ों की मौत तथा मनुष्यों में निपाह वायरस के बीच कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को आशंकित निपाह वायरस मामलों की सक्रिय निगरानी तथा इसकी नित्य प्रति रिपोर्टिंग के लिए एडवायजरी भी जारी की गई है। स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना है और इस संबंध में किसी भी आशंका अथवा सुझाव के लिए टॉल फ्री नंबर 104 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला के धगेड़ा खंड के बर्मापापड़ी गांव में 23 मई, 2018 को कुछ चमगादड़ों की मौत की सूचना है। सिरमौर के उपायुक्त के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में पशु चिकित्सकों के एक दल ने उसी दिन स्थल का दौरा किया तथा एनआईवी पुणे और जालंधर में परीक्षण के लिए नमूने एकत्रित किए। उन्होंने कहा कि ऊना जिला से भी गुरुवार को कुछ चमगादड़ों की मौत का मामला सामने आया है। इस मामले में निर्धारित दिशा-निर्देशानुसार स्थानीय अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!