हिमाचल समेत 15 राज्यों में तूफान-बारिश की चेतावनी

नई दिल्ली – गृह मंत्रालय ने हिमाचल प्रदेश सहित 13 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में सोमवार को तेज बारिश और तूफान की आशंका जताई है। इन राज्यों में गरज-चमक के साथ बारिश और ओले गिर सकते हैं। मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेज बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं। दिल्ली और चंडीगढ़ में तेज बारिश के साथ हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग के हवाले से गृह मंत्रालय ने कहा कि असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के शिमला, सोलन, हमीरपुर, मंडी, कांगड़ा और ऊना में सात और आठ मई को तूफान के साथ भारी बारिश हो सकती है। राजस्थान और उत्तर प्रदेश में दो मई को आए बवंडर ने जमकर तबाही मचाई थी। इन दो राज्यों में आंधी और बारिश की वजह से 104 लोगों की जान गई थी।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!