14 साल बाद भी नौकरी पक्की नहीं

शिमला – प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 14 सालों से सेवाएं दे रहे पैट शिक्षकों को नियमिति का तोहफा न मिलने से सरकार के खिलाफ निराशा है। पैट संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष नेत्र ठाकुर का आरोप है कि 12 व 14 वर्षो से सेवाएं देने के बावजूद उन्हें आज तक हर सरकार द्वारा केवल आश्वासन ही दिया जाता रहा। उनका आरोप है कि सरकार व शिक्षा विभाग की अनदेखी की वजह से पैट शिक्षक असमंजस में हैं।  संघ के उपाध्यक्ष नेत्र ठाकुर का कहना है कि 2004 और 2007 के बीच प्रदेश में प्राथमिक सहायक अध्यापकों की नियुक्तियां हुई थीं, उस समय हिमाचल में एक भी ट्रेंड जेबीटी शिक्षक नहीं था। उपाध्यक्ष नेत्र ठाकुर ने मांग की है कि पैट शिक्षकों के नियमितीकरण को सरकार जल्द उचित फैसला ले।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!