15 मजदूरों की रजिस्ट्रेशन

चुराह- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंबा की ओर से नालसा योजना 2015 के तहत चांजू में मंगलवार को जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता प्राधिकरण के सचिव एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नितिन मित्तल ने की। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को प्राधिकरण के गठन व उद्देश्यों पर विस्तार से बताया। श्रम अधिकारी एसके शर्मा ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को उनके अधिकारों के लिए बनाई गई योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि एक वर्ष के दौरान 90 दिनों से अधिक निर्माण कार्य करने पर श्रमिक श्रम विभाग के पास अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। पंजीकरण के दो माह के भीतर ही उन्हें 15 से अधिक योजनाओं का लाभ मिलना आरंभ हो जाएगा। शिविर के दौरान 15 श्रमिकों का मौके पर पंजीकरण भी किया गया।