19 औद्योगिक इकाइयों को मंजूरी

सिंगल विंडो बैठक में सरकार ने लिया फैसला, 588 करोड़ के निवेश से 1530 को मिलेगा रोजगार

शिमला— मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में गुरुवार को राज्य एकल खिड़की स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण (एसएसडब्ल्यूसी एंड एमए) की दूसरी बैठक आयोजित की गई। प्राधिकरण ने लगभग 1530 व्यक्तियों को रोजगार प्रदान करने की संभावना सृजित करने के अतिरिक्त लगभग 588.58 करोड़ रुपए के कुल प्रस्तावित निवेश के साथ वर्तमान इकाइयों के विस्तारीकरण तथा नई औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए 19 प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की।  प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत नए प्रस्तावों में जूस के उत्पादन के लिए ऊना के श्यामपुरा की मैसर्ज बीएस पारस स्पाइसिज कोल्ड चेन प्राइवेट लिमिटेड, मैगनीश कास्टिंग के उत्पादन के लिए ऊना के गगरेट की मैसर्ज यूआर सिंटर प्राइवेट लिमिटेड यूनिट दो, सीए स्टोर तथा एप्पल्स कंस्नटेट्र के उत्पादन के लिए शिमला के कुमारसैन की मैसर्ज शांतनु इंवेस्टमेंट्स इंडिया लिमिटेड, एसएस इनगोट के उत्पादन के लिए सिरमौर के नाहन की मैसर्ज मां अब भनभोरी स्टील एंड अलोयज, मैदा, आटा तथा सूजी इत्यादि के उत्पादन के लिए  अंब की मैसर्ज एचएसडी फ्लोर मिल्ज, सिडार ऑयल, असेंसियल ऑयल इत्यादि के उत्पादन के लिए मंडी के बल्ह की मैसर्ज मणिमहेश इंटरप्राइजिज, लिक्विड इंजेक्टेबलस, आई/ईयर ड्रॉप्स इत्यादि के उत्पादन के लिए  नाहन की मैसर्ज  आरआर बॉयोटैक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड तथा  आटा, मैदा, बेसन एवं सूजी इत्यादि के उत्पादन के लिए  ईसपुर की मैसर्ज श्री रुद्र फूडज शामिल हैं।    पावंटा साहिब की मैसर्ज तिरुपति मेडिकेयर लिमिटेड, पर्सनल एंड हेयर-केयर उत्पादों के उत्पादन के लिए  बद्दी मैसर्ज गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड, बेकरी बिस्किट्स, फ्रूट वाइन इत्यादि के उत्पादन के लिए  परवाणू की मैसर्ज राहुल बेकरी,  झाड़माजरी की मैसर्ज आरएम केमिकल प्राइवेट लिमिटेड यूनिट-दो, डिटोल लिक्वियड, मैसर्ज रेकिट बेनकीजर हैल्थ केयर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, फास्टनर, एक्सलज, स्टडज, नट्स, पीनियन के उत्पादन के लिए नालागढ़ की मैसर्ज माइक्रो टर्नर यूनिट-6, हौजरी गुड्स के उत्पादन के लिए   मैसर्ज सौभागिया क्लोदिंग कंपनी, लिक्वियड इंजेक्शन, पावर इंजेक्शन, लिक्वियड ओरल के उत्पादन के लिए  पावंटा साहिब की मैसर्ज अकॉम इंडिया, स्टैपलरज, स्टैपलर्ज रिमूबर्ज के उत्पादन के लिए  नालागढ़ की मैसर्ज मयूनिक्स इंडिया को प्राधिकरण द्वारा स्वीकृति प्रदान की।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!