254 डाकघरों में अपडेट होंगे आधार

शिमला— प्रदेश के 254 डाकघरों में जनता को आधार एनरोलमेंट और अपडेशन की सुविधा उपलब्ध होगी। जनता को आधार कार्ड एनरोलमेंट व अपडेशन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। निदेशक डाक सेवाएं निर्मल सिंह ने बताया कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के आग्रह पर डाक विभाग ने अपने विशालतम नेटवर्क और आधारभूत संरचना को ध्यान में रखते हुए आधार कार्ड बनाने व आधार अपडेट करने की सुविधा डाकघरों में उपलब्ध करवाई जा रही है।  आधार एनरोलमेंट कार्य को सुचारू चलाने के उद्देश्य से इन सभी डाकघरों में आधार एनरोलमेंट किट उपलब्ध करवाई जा चुकी है। डाकघर के 767 कर्मचारियों को आधार एनरोलमेंट का विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। यह सुविधा हिमाचल प्रदेश के सभी 18 मुख्य डाकघरों और सभी डबल हैंडिंड व इससे ऊपरी स्तर के उप-डाकघरों में उपलब्ध है। मुख्य डाकघरों में शिमला जीपीओ, सोलन, नाहन, केलांग, रामपुर, रिकांगपिओ, चंबा और ऊना शामिल है। इन सुविधा केंद्रों में नए आधार कार्ड बनवाने के अलावा आधार अपडेशन के तहत नाम की शुद्धि, पता बदलना, फोटोग्राफ बदलना, मोबाइल नंबर संबंधी जानकारी अपडेट करवाई जा सकती है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!