अंबाला में स्वास्थ्य मंत्री करेंगे योग

आयुष अधिकारी ने कहा, चार हजार लोग बनेंगे जिलास्तरीय योग का हिस्सा

अंबाला— स्वास्थ्य, खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज 21 जून को प्रातः 6ः30 बजे अंबाला शहर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित किए जा रहे जिला स्तरीय समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। यह जानकारी देते हुए जिला आयुष अधिकारी डा. सतपाल सिंह ने बताया कि मौसम साफ रहने की स्थिति में यह कार्यक्रम पुलिस लाइन मैदान अंबाला शहर में आयोजित किया जाएगा और यदि वर्षा इत्यादि का मौसम रहा तो जिला स्तरीय समारोह का आयोजन नई अनाज मंडी अंबाला शहर में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस समारोह में लगभग 4000 प्रतिभागी सामूहिक योग का अभ्यास करेंगे। आयुष विभाग हरियाणा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पतंजलि योग समिति के योग विशेषज्ञ प्रतिभागियों का मंच से मार्गदर्शन करेंगे। इसके अलावा पीछे तक बैठे सभी प्रतिभागियों को मंच की गतिविधियां स्पष्ट रूप से दिखाने के लिए दो बड़ी एलईडी स्क्रीन भी लगाई जाएंगी। उन्होंने जिला वासियों से अनुरोध किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम का हिस्सा बनें, क्योंकि योग प्रत्येक व्यक्ति के लिए जरूरी है और योग के माध्यम से व्यक्ति जीवन भर स्वस्थ और चुस्त रह सकता है। इससे शरीर के कई रोग दूर हो जाते हैं।