अमरीका-चीन में तनातनी बढ़ी

ट्रंप प्रशासन की ड्रैगन को धमकी, हमारे पास प्रशांत महासागर में कई द्वीप तबाह करने का अनुभव

वाशिंगटन— दक्षिण चीन सागर को लेकर चीन और अमरीका में तनातनी बढ़ती जा रही है। अब अमरीका ने चीन को धमकी देते हुए कहा कि हमारे पास प्रशांत महासागर में कई द्वीप तबाह करने का अनुभव है। यह बयान ऐसे समय में आया है, जब डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन चीन पर उत्तर कोरिया को लेकर दबाव बना रहा है। बता दें चीनी मीडिया ने दावा किया था कि 18 मई को दक्षिण चीन सागर के विवादित द्वीप पर चीन ने लड़ाकू विमान उतारे थे, तब यूएस ने चीन के इस कदम पर दोनों देशों में तनाव बढ़ने की बात कही थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण चीन सागर के विवादित द्वीप के लेकर लेफ्टिनेंट जनरल केनेथ मैकेंजी ने यह बयान दिया। दक्षिण सागर चीन के एक बड़े इलाके पर चीन दावा करता है। अमरीका इसे समुद्री आवागमन की आजादी को सीमित करने का कदम कहता है और अकसर इस तरह के अभियानों के जरिए विरोध जाहिर करता रहा है। मई के अखिरी हफ्ते में अमरीका के दो जंगी जहाजों को पार्सेल आईलैंड के करीब 12 नॉटिकल मील तक भेजा था। इन जहाजों पर गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर और गाइडेड मिसाइल क्रूजर थे। अमरीका ने अपनी ताकत दिखाने के लिए पहली बार उसने एक से अधिक जहाज को यहां भेजा है।

चोरी कर रोना बंद करो

अमरीका के कड़े रुख पर चीन की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने भी बयान जारी किया। चीन के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि यूएस का चीन पर समुद्री सैन्याभ्यास का आरोप उसी तरह है, जैसे चोर चोरी करके रोता है। उस यह बंद कर देना चाहिए।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!