अल्ट्रासाउंड केंद्र में  वेटिंग रूम नहीं तो कार्रवाई

चंबा —जिला में संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्रों में यदि पर्याप्त वेटिंग रूम उपलब्ध नहीं होंगे तो एक्ट के प्रावधानों के मुताबिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। शनिवार को प्रसव पूर्व निदान तकनीक यानी पीएनडीटी एक्ट के तहत गठित जिला स्तरीय एप्रोप्रिएट अथारिटी की बैठक में यह फैसला लिया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अध्यक्ष जिला स्तरीय एप्रोप्रिएट अथारिटी की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में गैर सरकारी सदस्यों में शामिल अमित ठाकुर और प्रकाश शांडिल द्वारा रखे गए महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर भी विशेष तौर से चर्चा की गई।   मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. युक्तिधर शर्मा ने कहा कि अथारिटी के फैसले के मुताबिक जिले में संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्रों को 15 दिनों के भीतर न केवल मरीजों के लिए पर्याप्त वेटिंग रूम की सुविधा उपलब्ध करवानी होगी, बल्कि अल्ट्रासाउंड केंद्र में साफ पानी मुहैया करने के लिए वाटर प्यूरीफायर भी लगाने होंगे। जिला स्तरीय एप्रोप्रिएट अथारिटी के ध्यान में यह भी बात सामने आई है कि अल्ट्रासाउंड केंद्रों के बाहर मरीज अकसर अपनी बारी का इंतजार करने के लिए खड़े रहते हैं। उन्होंने बताया कि आथारिटी के ध्यान में यह शिकायतें भी आई हैं कि अल्ट्रासाउंड केंद्रों में शौचालय की समुचित और सही व्यवस्था नहीं रहती है। विशेष तौर से गर्भवती महिलाओं के लिए उचित व्यवस्था की जरूरत है। अथारिटी ने इसको लेकर भी यह फैसला किया कि सभी अल्ट्रासाउंड केंद्रों में शौचालयों की यदि अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालक व्यवस्था नहीं करते हैं तो प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम के तहत उनके खिलाफ  कार्रवाई शुरू की जाएगी।  सभी निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों को बड़े- बड़े स्पष्ट अक्षरों में लिखित रेट लिस्ट को भी प्रदर्शित करना अनिवार्य होगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इस समय जिले में कुल 13 अल्ट्रासाउंड मशीनें पंजीकृत हैं किंतु उनमें से केवल पांच ही कार्यशील है। शेष अल्ट्रासाउंड मशीनें रेडियोलाजिस्ट न उपलब्ध होने के चलते सील की गई हैं।  पंडित जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कालेज अस्पताल में वर्तमान में दो विशेषज्ञ डा. मौजूद हैं, जो अल्ट्रासाउंड के कार्य को अंजाम देते हैं।  बैठक में जिला स्तरीय एप्रोप्रियेट अथारिटी के सदस्यों के तौर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. राम कमल, रेडियोलाजिस्ट डा. आदित्य ठाकुर, बाल रोग विशेषज्ञ डा. नितिन कुमार, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. विक्रांत चौहान और जिला लोक संपर्क अधिकारी रवि वर्मा भी मौजूद रहे।