असम से मनाली घूमने आए पांच सैलानी लापता

मनाली — असम से मनाली घूमने आए पांच सैलानी युवक-युवतियों के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार मनाली पुलिस के पास यह शिकायत दर्ज करवाई गई है कि पांच जून को दिल्ली से मनाली घूमने के लिए असम के पांच युवक-युवतियां पहुंचे थे। शनिवार से वे लापता हैं। इन बच्चों के अभिभावकों ने पुलिस को बताया है कि शनिवार को ये मनाली से दिल्ली के लिए निकले थे, लेकिन रविवार सुबह ये दिल्ली नहीं पहुंचे। ऐसे में न तो इनसे उनका कोई संपर्क हो पाया है और न ही इनके किसी के फोन चल रहे हैं। इन सैलानी युवकों में लक्ष्य ज्योती, जूनती मीच, रशमी मीच, विशाल गोगी और लितू मीच शामिल हैं। उधर, मनाली पुलिस के डीएसपी शेर सिंह का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। हो सकता है कि वे बीच रास्ते में कहीं रुक गए हों। पुलिस इनकी तलाश कर रही है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!