आधार कार्ड न होने से विभाग ने रोकी पेंशन

चंबा – चौंतड़ा मौहल्ला निवासी गूंगी विधवा कुशलया को पेंशन न मिलने से उसे खुद के लिए दो वक्त की रोटी के लिए भी लाले पड़ने लगे हैं। पति की मृत्यू के बाद कुशल्या पूरी तरह से बेसहरा हो गई है। सरकार की ओर से उसे विधवा पेंशन दी जा रही थी, लेकिन आधार नंबर न होने से वर्ष 2017 के बाद यह भी रोक दी गई है। पेंशन न मिल पाने से गूंगी बहरी महिला को अपना पेट पालना भी मुश्किल हो गया है। गुरुवार महिला ने उपायुक्त चंबा हरीकेश मीणा कोे ज्ञापन सौंप कर उनकी पेंशन बहाल करने की गुहार लगाई है, ताकि वह अपना पेट पाल सके। साथ ही उन्होंने अपना वोटर आधार कार्ड बनवाने को लेकर भी उपायुक्त  से सहायता करने की मांग की है ताकि भविष्य में उन्हें इस तरह की किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े।