आधा किलोग्राम चरस संग धरा पूर्व विधायक का नाबालिग बेटा

तीन दोस्तों के साथ कार में मणिकर्ण से लौट रहा था आरोपी

मंडी— बिलासपुर के एक पूर्व विधायक एवं कांग्रेस नेता के नाबालिग बेटे और उसके तीन दोस्तों को पुलिस ने बुधवार को लगभग आधा किलोग्राम चरस के साथ पकड़ा। पुलिस ने इस मामले में एक स्विफ्ट कार (एचपी 69-2323) को भी अपने कब्जे में लिया है। यह कार पूर्व विधायक के पंजीकृत दर्ज है। इस कार को चला भी उनका नाबालिग बेटा रहा था। बुधवार सुबह पुलिस ने नाके के दौरान रूटीन जांच करते हुए जब उक्त कार की तलाशी ली तो डैशबोर्ड से चरस के दो पैकेट बरामद हुए, जिनका वजन 498 ग्राम निकला। पुलिस ने इस मामले में चारों युवकों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। इन चारों में से पूर्व विधायक के बेटे के साथ एक अन्य युवक नाबालिग है। पकडे़ गए दो अन्य युवकों की पहचान अभिषेक ठाकुर पुत्र रमेश चंद, वीपीओ चांदपुर, जिला बिलासपुर और अमन शर्मा पुत्र विजय कुमार झाकड़ी, रामपुर के रूप में हुई है। एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच कार्य शुरू कर दिया है। इसके साथ नाबालिग दो आरोपियों के खिलाफ जुबेनाइल एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार मंडी पुलिस की टीम ने बुधवार को सदर थाना प्रभारी सुनील कुमार नेतृत्व में नाका लगाया हुआ था। पुलिस रूटीन में आने वाले वाहनों की जांच पड़ताल कर रही थी। इसी बीच पुलिस ने उक्त स्विफ्ट कार को जांच के लिए रोका। पुलिस को देखकर कार में सवार युवक घबरा गए। इसके बाद जैसे ही पुलिस ने कार की तलाशी ली तो चरस के पैकेट बरामद हो गए। कार को चला रहे आरोपी से पुलिस ने जब पूछताछ की तो वह बिलासपुर के पूर्व विधायक का बेटा निकला। उसके पास कार चलाने का लाइसेंस भी नहीं था। वहीं, इस मामले के सामने आने के बाद इस बात की सूचना आग की तरह पूरे प्रदेश में फैल गई। मंडी पुलिस ने भी दोपहर एक बजे के लगभग इस बात की पुष्टि की। वहीं, खबर लिखे जाने तक पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार चारों युवक मणिकर्ण से लौट रहे थे ओर मणिकर्ण में ही चरस भी खरीदी गई थी। अब पुलिस आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है। एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने बताया कि आरोपियों ने किससे चरस खरीदी और इस चरस का उन्होंने आगे क्या करना था, इस बारे में पूछताछ की जा रही है।