आस्ट्रेलिया ने ड्रा पर रोका डेनमार्क

फीफा फुटबाल वर्ल्ड कप की रोमांचक बाजी 1-1 की बराबरी पर थमी

समारा— आस्ट्रेलिया ने एक गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए मजबूत डेनमार्क को फीफा विश्वकप फुटबाल टूर्नामेंट के ग्रुप सी मुकाबले में गुरुवार को 1-1 के ड्रा पर रोक दिया। आस्ट्रेलिया को अपने पहले मैच में फ्रांस के खिलाफ 1-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी, जबकि डेनमार्क ने पेरू के खिलाफ 1-0 की जीत के साथ तीन अंक हासिल किए थे। इस ड्रा से दोनों टीमों ने अंक बांट लिए। डेनमार्क के अब दो मैचों से चार अंक हो गए हैं। आस्ट्रेलिया के खाते में इतने ही मैचों से एक अंक है। इस ड्रा के बाद डेनमार्क को वर्ष 2002 के बाद पहली बार अंतिम-16 में जगह बनाने के लिए अपने अंतिम मैच में पूर्व चैंपियन फ्रांस की कड़ी चुनौती का इंतजार करना होगा, जबकि अपने पांचवें विश्वकप में खेल रही आस्ट्रेलिया को अपने इतिहास में दूसरी बार अंतिम-16 के लिए क्वालिफाई करने के लिए अंतिम मैच में पेरू को हराना होगा और अन्य टीमों के परिणामों को भी देखना होगा।

लाइव रिपोर्टिंग में पत्रकार को किस

मॉस्को — रूस में जारी फीफा विश्वकप की एक महिला पत्रकार टीवी पर लाइव रहने के दौरान शोषण का शिकार हुई। महिला पत्रकार ने बाद में सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो भी साझा किया। कोलंबिया की निवासी महिला पत्रकार जुलिश गोंजालेस थेरान जर्मनी के प्रसारक ड्यूशे वेले के स्पेनिश टेलीविजन चैनल के लिए रिपोर्टिग कर रही थी, जब एक व्यक्ति ने अचानक उसके ऊपर झपट पड़ा और गाल पर किस कर भाग गया। जुलिश कैमरे के सामने खड़ी होकर लाइव रिपोर्टिग कर रही थी, जब उनके साथ यह घटना घटी।