इसी साल शुरू होगा नड्डल जुतरण सड़क का काम 

 बनीखेत —विकास खंड सलूणी के अंतिम छोर पर बसी दुर्गम पंचायत नड्डल के घड्ढट्टा गांव में एकदिवसीय नाग देवता जातर मेले का आयोजन किया गया । इसमें भाजपा जिला अध्यक्ष डीएस ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। नाग देवता प्रबंधन समिति ढोल-नगाड़ों के साथ मुख्यातिथि का भव्य स्वागत किया। महिलाओं एवं बुजुर्गों की ओर से टे्रडीशनल परिधानों में डाली गई नाटी मेले की शान रही।  मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में कहा कि मेले हमे आपसी भाई चारे की भावना सीखाते हैं। इसलिए इन्हें अपनी पहचान है। वहीं, मेले में लोगों भाजपा अध्यक्ष से नड्डल-जुतरण सड़क की मांग रखी। श्री ठाकुर ने कहा कि जुतरण मतदान केंद्र पर विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में हुआ 95 प्रतिशत मतदान हुआ , जिसके लिए भाजपा इस क्षेत्र की सदा ऋणी रहेगी। यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के ध्यान में है। उन्होंने सलूणी दौरे में विभाग को  निर्देश दिए हैं कि प्राथमिकता के आधार पर नड्डल-जुतरण संपर्क मार्ग का काम शुरू किया जाए।  विभाग ने उक्त संपर्क मार्ग निर्माण का करीब 2.25 करोड़ रुपए का एस्टीमेट तैयार करके स्वीकृति के लिए उपायुक्त को भेजा है, जिसमें स्वीकृति के तुरंत बाद आगामी प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि वहजुतरण क्षेत्र के लोगों सदैव ऋणी रहेंगे, जिन्होंने भाजपा के पक्ष में 95 प्रतिशत मतदान किया है जो भाजपा के जहन में है। श्री ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवेश से हैं, जो ग्रामीणों के दुख दर्द को भली-भांति समझते हैं। लिहाजा विभाग पूरी कोशिश कर रहा है कि इस साल के अंत तक सड़क का निर्माण कार्य आरंभ किया जाए। नाग देवता प्रबंधन समिति ने माध्यमिक पाठशाला जुतरण का दर्ज बढ़ाने, पंचायत में स्वास्थ्य संस्थान, उप डाकघर तथा मोबाइल टावर लगाने की मांग रखी,  जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष ने एक साल के भीतर सभी मांगे पूर्ण करने का आश्वासन दिया। इससे पहले भाजपा जिला अध्यक्ष राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नड्डल गए जहां पाठशाला प्रबंधन समिति ने मांग रखी कि पाठशाला में रिक्त चल रहे 11 पदों को तुरंत प्रभाव से भरा जाए वरना विद्यार्थी स्कूल छोड़ कर अन्य स्कूलों में प्रवेश ले रहे हैं। वहीं, स्कूल में नियमित पेयजल की मांग रखी जिस पर भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि संबंधित विभागों से मिलकर तुरंत समस्याओं का समाधान किया जाएगा।  कार्यक्रम में भाजपा मंडल डलहौजी के अध्यक्ष विजय ठाकुर, औहरा पंचायत के प्रधान हंस राज, सिमणी पंचायत के प्रधान मनोहर लाल तथा नड्डल पंचायत के प्रधान तिलक राज सहित अन्य कई गणमान्य मौजूद रहे।