कश्मीर में वरिष्ठ पत्रकार की हत्या

श्रीनगर — जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने वरिष्ठ पत्रकार शुजात बुखारी की गोली मारकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि शुजात पर यह हमला गुरुवार शाम करीब साढे़ सात बजे श्रीनगर की प्रेस कालोनी में किया गया है। इस हमले में शुजात बुखारी और उनके एक निजी सुरक्षाकर्मी की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने लाल चौक के पास बुखारी और उनके पीएसओ पर फायरिंग की थी। इस हमले में शुजात और पीएसओ गंभीर रूप से घायल हुए, जिसके बाद अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।