कुछ स्थानों पर आज भी बारिश

शिमला — हिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों पर सोमवार को भी गर्जन के साथ बारिश होगी। राज्य के मैदानी इलाकों सहित लाहुल-स्पिति, किन्नौर, चंबा, कुल्लू, मंडी जिला के ऊपरी क्षेत्रों में 19 से लेकर 23 जून तक मौसम साफ बना रहेगा। शिमला, मंडी, कुल्लू, सोलन और सिरमौर के अधिकतर क्षेत्रों में भी 20 जून के बाद मौसम शुष्क बना रहेगा। मौसम विभाग की मानें तो राज्य में 23 जून तक मौसम साफ बना रहेगा, जबकि 24-25 जून से प्री-मानसून की संभावना जताई जा रही है।  प्रदेश में बीते 24 घंटों के साथ-साथ रविवार को भी कई क्षेत्रों में दोपहर बाद बारिश दर्ज की गई। राजधानी शिमला में रविवर दोपहर बाद से बारिश शुरू हुई जो क्रम देर शाम तक रुक-रुक कर जारी रहा। जिससे अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है। खास तौर पर अधिकतम तापमान में एक से 12 डिग्री तक की भारी गिरावट आई है। केलांग के अधिकतम तापमान में सबसे अधिक 12 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। इसके अलावा भुंतर में आठ डिग्री, कल्पा, धर्मशाला में 6 डिग्री, कांगड़ा में 7, हमीरपुर में 8, चंबा में 5, डलहौजी व सुंदरनगर में 4, शिमला व नाहन में 2 डिग्री तक तापमान लुढ़का है। सोलन के तापमान में बीते रोज के मुकाबले हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।  मौसम विभाग के निदेशक डा. मन मोहन सिंह का कहना है कि सोमवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ बारिश होगी।   मैदानी व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 19 जून से मौसम शुष्क बना रहेगा। मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में भी 21 जून से मौसम साफ रहेगा।