गुरुमंत्र : अपने अतीत की गलतियों को वर्तमान पर हावी न होने दें

जिंदगी में हर कोई सफल पैदा नहीं होता और हर किसी को अपनी जिंदगी खुद से बनानी होती है और जब हम अपने लिए ऐसा करते हैं तो बहुत संभावना है कि हम गलतियां भी करते हैं, लेकिन ऐसे में अपनी गलतियों से सबक लेना चाहिए…

दुनिया में दो ही तरह के लोग है एक तो वो जो सफल हैं और दूसरे वो जो नहीं हैं। इनकी तादाद सफल लोगों से कहीं ज्यादा है। इसका साफ  मतलब है जो लोग हमारी तुलना में सफल हैं वो लोग कुछ तो अलग करते ही हैं जो असफल होने वाले लोग नहीं करते है। सफल होने वाले लोगों के नेचर में भी कुछ खास बातें होती हैं, जो उन्हें सफल बनाती हैं, लेकिन फिर भी कुछ बुनियादी चीजें हैं जिनका ध्यान रखकर अगर हम जिंदगी में आगे बढ़ते हंै तो काफी हद तक सफलता के करीब पहुंच सकते हैं।

किसी को बीच में नहीं टोकें-अगर आप सच में सफल होना चाहते हैं तो एक बात का हमेशा ध्यान रखें कि किसी भी व्यक्ति को बीच में नहीं टोकें, जब तक वह अपनी बात पूरी नहीं कर लेता है। एक अच्छा श्रोता बनें तथा लोगों को ध्यान से सुनें और कोशिश करें कि उनकी सफल- असफल कहानियों के बीच में आपके काम आ सकने वाले फैक्टर्स खोजें और देखें लोगों ने क्या गलतियां की हंै और उनसे सीखने की कोशिश करंे।

मना करना सीखें – सफल लोगों में एक सबसे अलग बात जो होती है वो यह है कि वो लोग जानते हैं कि मना केसे किया जाता है इसलिए वो ऐसे ही सामने वाला नाराज नहीं हो इसके डर से फालतू की जिम्मेदारियां नहीं लेते हैं। क्योंकि उन्हें पता है उन्हें किस तरह से काम करना है इसलिए अपने काम के आड़े आने वाली किसी भी जिम्मेदारी को जो उनकी जरूरतों से बाहर की होती है, को लेने से बचते हैं।

गॉसिप से बचें -किसी भी गॉसिप का हिस्सा बनकर समय खराब नहीं करें क्योंकि आप जानते हैं आपको क्या करना है इसलिए गॉसिप का हिस्सा बनकर समय खराब करना कोई समझदारी नहीं है। जो किसी और के बारे में बात करता है जाहिर सी बात है आपके बारे में भी बात करता ही  होगा। सफल लोग खुलकर बात करते हैं। दूसरों की चर्चा में समय बर्बाद करना एक बड़े स्तर की बेवकूफी है।

सही समय पर शुरुआत करें – सफल लोग प्लानिंग दिन के शुरुआत के साथ कर लेते हंै कि पूरे दिन भर उन्हें किस तरीके से काम करना है और किस को प्राथमिकता देनी है इसलिए वो लोग जल्दी उठते हैं अपना दिन प्लान करते हैं और किसी भी मीटिंग में देर से नहीं जाते हैं । समय की यही पाबंदी उन्हें बाकी लोगों से अलग कर देती है।

भावनाओं पर काबू रखें- ऐसे लोग दूसरे लोगों के काम को जज करने की बजाय अपने काम पर ध्यान देते हंै और इसलिए वो लोग अन्य सफल लोगों से प्रेरणा लेते हुए मंजिल की और बढ़ते जाते हैं। अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखते हुए वो किसी के काम में कमियां निकालने की बजाय अपने काम और स्किल्ज में इम्प्रूवमेंट करते जाते हैं।

अतीत को हावी होने न दंे -जिंदगी में हर कोई सफल पैदा नहीं होता और हर किसी को अपनी जिंदगी खुद से बनानी होती है और जब हम अपने लिए ऐसा करते हैं तो बहुत संभावना है कि हम गलतियां भी करते हैं, लेकिन ऐसे में अपनी गलतियों से सबक लेना चाहिए। आपके आज के काम के बीच में अपने अतीत की गलतियों को कभी आड़े नहीं आने दें।

किसी की नकल नहीं करें -सफल व्यक्ति बाकी लोगों से प्रेरणा तो लेते हैं, लेकिन वो उनके जैसे बनने की कोशिश नहीं करते हैं। वो अपने सरल सहज और मूल स्वाभाव में बने हुए हमेशा कुछ न कुछ रचनात्मक करने की कोशिश करते हंै।

दोष नहीं दें-आज के दौर में जो लोग सफल हैं उन्हें विरासत में कुछ अधिक नहीं मिला था और उन्होंने अपना साम्राज्य खुद ही खड़ा किया है इसलिए ऐसा नहीं सोचे कि आपके पास समय कम है या संसाधन कम है, बल्कि पूरे उत्साह से अपनी दिशा में काम करें । ये कुछ खासियतें है जो सफल लोगो को असफल लोगो की भीड़ से अलग करती है अगर आप भी इनमे से कुछ अपने में डिवेलप कर पाने के सक्षम होते हैं।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!