घाटे से उबरी एचआरटीसी 32 करोड़ का हुआ मुनाफा

मनाली— कांग्रेस कार्यकाल में घाटे में चल रहा हिमाचल पथ परिवहन निगम प्रदेश सरकार का कमाउपूत बन रहा है। समस्त कर्मचारियों की कार्य कुशलता रंग ला रही है और घाटे में चलने वाला निगम आज मुनाफा कमाने लगा है। यह बात वन, परिवहन एवं खेल मंत्री गोविंद ठाकुर ने मनाली के परिधि गृह में कही। उन्होंने कहा कि पहली अप्रैल से 20 जून तक अढ़ाई महीने में एचआरटीसी ने 1, 78, 94, 83, 251 का कारोबार किया, जबकि पिछले साल इन दिनों यह आंकडा 1, 70, 06, 66, 406 रहा। एचआरटीसी ने अढ़ाई महीने में आठ करोड़ 88 लाख से अधिक का मुनाफा कमाया है। जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही घाटे में चल रही एचआरटीसी ने अब तक 32 करोड़ का मुनाफा कमाया है। मंत्री ने एचआरटीसी के सभी चालकों, परिचालकों, मेकेनिकों, कर्मचारियों और अधिकारियों की कुशलता और मेहनत रंग लाने लगी है। इस समय 5600 एचआरटीसी के पेंशन कर्मचारी भी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं, लेकिन सभी मिलकर काम करेंगे। परिवहन मंत्री ने मंडी जिला के सरकाघाट में दुर्घटनाग्रस्त स्कूल वाहन मामले पर चिंता जाहिर की और एक नन्ही छात्रा की मौत पर शोक व्यक्त किया।