चंबियाली गीतों पर जमकर झूमे लोग

मैहला —जनपद के ऐतिहासिक जातर मेला की दूसरी सांस्कृतिक संध्या डलहौजी के लोक गायक अरुण राणा ने बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में रिटायर्ड प्रिंसीपल चमन शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई।  उन्होंने मेला कमेटी को अपनी ओर से 2100 रुपए की सहयोग राशि भी प्रदान की। मेला कमेटी ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। लोक गायक अरुण राणा ने पहाड़ी व चंबियाली गीतों की प्रस्तुतियों से लोगों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अरुण राणा की बेहतरीन प्रस्तुतियों पर दर्शक खुद को तालियां बजाने से  नहीं रोक पाए। अरुण राणा ने दर्शकों को अपनी गायकी के जरिए चंबा की समृद्ध लोक संस्कृति की झलक भी दिखाई। शनिवार को जातर मेला आयोजन स्थल पर लोगों की खासी भीड़ उमड़ी। लोगों ने जालपा व हिडिंबा माता मंदिर में माथा टेककर सुख समृद्धि की मन्नतें मांगीं। तदोपरांत मेले में सजे स्टालों पर लजीज व्यंजनों का स्वाद चखने के बाद जमकर खरीददारी भी की। उधर, मैहला पंचायत के उपप्रधान मनोज जसरोटिया ने बताया कि मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में नामी गायक सोनम चौधरी दर्शकों का मनोरंजन करेंगी। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक संध्या में जिला भाजपा प्रधान डीएस ठाकुर बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाएंगे।