चीफ जस्टिस को लेकर प्रेस कान्फ्रेंस का पछतावा नहीं

नई दिल्ली— सुप्रीम कोर्ट के जज के तौर पर शुक्रवार को रिटायर हुए जस्टिस जे चेलमेश्वर को चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा को लेकर प्रेस कान्फ्रेंस करने पर कोई पछतावा नहीं है। जस्टिस चेलमेश्वर ने 12 जनवरी को अपने तीन साथी जजों के साथ मिलकर जस्टिस मिश्रा की कार्यप्रणाली को लेकर प्रेस कान्फ्रेंस की थी। एक इंटरव्यू में जस्टिस ने कहा था कि जजों ने चीजों को ठीक करने की कोशिश की थी, लेकिन जब कुछ भी नहीं हुआ तो उन्होंने राष्ट्र को इस बारे में जानकारी देना का फैसला किया। जस्टिस चेलमेश्वर इस बात पर सुझाव देते हुए दिख रहे थे कि कुछ बदला नहीं, लेकिन उन्होंने यह स्वीकार किया कि प्रेस कान्फ्रेंस से लोगों में इस बात को लेकर जागरूकता बढ़ी कि कोर्ट में क्या कुछ चल रहा है और सुप्रीम कोर्ट को कैसे बचाया जा सकता है और इसके क्रियाकलापों की समय समय पर मुल्यांकन होना चाहिए।