तबीयत बिगड़ी…और बुजुर्ग की मौत

चंबा – शहर के ओबड़ी मोहल्ले में एक बुजुर्ग की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मृतक की पहचान मंगत राम पुत्र चतरो राम के तौर पर की गई है। पुलिस ने  शव का गुरुवार को पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है। मृतक की मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद चल पाएगा। फिलहाल पुलिस ने घटना की इतल्ला रपट रोजनामचे में डाल दी है। जानकारी के अनुसार गत शाम ओबड़ी मोहल्ले के मंगत राम की तबीयत अचानक बिगड़ गई। मंगत राम की तबीयत बिगड़ता देख परिजन उसे उठाकर उपचार के लिए मेडिकल कालेज ले आए। जहां मौजूद चिकित्सक ने मंगत राम को डेड डिक्लेयर कर दिया। इसी बीच मेडिकल कालेज प्रबंधन ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने मेडिकल कालेज पहुंचकर शव को कब्जे में लेने के साथ परिजनों के बयान दर्ज किए। परिजनों ने मंगत राम की मौत को लेकर किसी तरह की शंका जाहिर नहीं की है। परिजन मंगत राम की तबीयत बिगड़ने की सही वजह भी नहीं बता पाए। पुलिस अब मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की सही वजह का पता लगने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाने की बात कह रही है। पुलिस ने आरंभिक जांच के आधार पर इस संदर्भ में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है। उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर वारिसों के हवाले कर दिया है।