तीन माह में सुधारें ट्रेनों का टाइमटेबल

रेल मंत्री पीयूष गोयल का रेलवे स्टाफ को अल्टीमेटम

 नई दिल्ली— रेलवे को लेकर लगातार आ रही नकारात्मक खबरों पर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई है। गोयल ने ट्रेनों की लेटलतीफी पर खास नारजगी जताई। सूत्रों के मुताबिक गोयल ने सभी जोन को यह निर्देश दिया है कि वे तीन महीने के अंदर ट्रेनों की लेटलतीफी में सुधार लाएं और सभी जोन को तीन महीने में ट्रेनों की पंच्यूलिटी को 90 फीसदी तक लाने के आदेश दिए हैं। फिलहाल भारतीय रेल में करीब 65 फीसदी ट्रेनें ही समय पर चल पा रही हैं। दरअसल रेलवे ने ट्रेनों और मालगाडि़यों की औसत स्पीड को बढ़ाने के लिए एक सेमिनार आयोजित किया था। इसमें 2022 तक ट्रेनों और मालगाडि़यों की औसत स्पीड को दोगुना करने के उपायों पर चर्चा की गई। इस सेमिनार में रेल बोर्ड के अध्यक्ष, मेंबर, सारे जोन के जीएम और सभी विभागों के प्रमुख शामिल हुए थे। उसके बाद रेलमंत्री ने इस मसले एक संवाददाता सम्मेलन भी किया। इस दौरान भारतीय रेल में ट्रेनों के घंटों लेट होने और कोयले की ढुलाई से जुड़े कई सवाल उनसे पूछे गए। उसके बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार देर रात तक रेलवे के सारे अधिकारियों की क्लास ली। पीयूष गोयल ने आदेश दिया है कि अगले छह महीने तक यानी जब तक ट्रेनों की पंच्यूलिटी नियमित तौर पर 90 फीसदी तक आ जाती है, तब तक कोई नई ट्रेन न चलाई जाए। गोयल ने यह भी आदेश दिया है कि कोयले की ढुलाई में कोई विलंब न हो।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!