तुनुहट्टी में दबोची उद्घोषित महिला

पीओ सैल की टीम को कामयाबी, अदालत ने दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेजी

चुवाड़ी, बनीखेत – पुलिस के पीओ सैल की टीम ने अदालत द्वारा उद्घोषित अपराधी करार महिला को तुनुहटटी में दबोचने में सफलता हासिल की है। महिला को रिमांड हेतु अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने महिला को दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जानकारी के अनुसार बकलोह कैंट की संगीता के खिलाफ वर्ष 2001 में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामले में जमानत मिलने के बाद संगीता अदालत में पेशियां भुगतने नहीं आ रही थी। अदालत ने संगीता की गैर हाजिरी का कडा संज्ञान लेते हुए वर्ष 2007 में उद्घोषित अपराधी करार दे दिया। पुलिस की पीओ सैल टीम तभी से संगीता की तलाश में जुटी हुई थी। इसी बीच पीओ सैल की टीम को सूचना मिली कि वह पिछले चार वर्षों से सीरिया में रह रही है। और बारह जून को वापिस लौट रही है। पीओ सैल की टीम दिल्ली से संगीता का पीछा कर रही थी। गत रोज संगीता के चंबा जिला की सीमा में प्रवेश करते ही पीओ सैल की टीम ने परिजनों की मौजूदगी में उसे गिरफ्तार कर लिया। उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका ने पीओ सैल टीम द्वारा अदालत से उद्घोषित अपराधी करार महिला के तुनुहटटी में गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि की है।