दूर होंगी पूर्व फौजियों की दिक्कतें

शिमला — सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य तथा सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को सैनिक कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा के लिए एक बैठक बुलाई। उन्होंने इस बात पर असंतोष जाहिर किया कि भूतपूर्व सैनिकों व उनकी विधवाओं को पेंशन का लाभ समय पर नहीं दिया गया है और इनकी पेंशन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा प्रदान की जा रही सामाजिक सुरक्षा पेंशन से भी कम है। उन्होंने इस संबंध में मामला पूर्ण तथ्यों सहित प्रस्तुत करने के लिए विभाग को निर्देश दिए। उन्होंने अतिरिक्त अनुग्रह अनुदान राशि के मामले तुरंत निपटाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों को स्वीकृत करने की शक्तियां निदेशक सैनिक कल्याण को प्रदान की जानी चाहिएं।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!