देखें… खजियार में न लगे जाम

चंबा —पर्यटन सीजन के दौरान खजियार में लगने वाले ट्रैफिक जाम को लेकर उपायुक्त हरिकेश मीणा ने सोमवार को निर्देश जारी करते हुए कहा कि चंबा उपमंडलीय प्रशासन और पुलिस विभाग संयुक्त तौर पर कार्रवाई करते हुए व्यवस्था को सुधारें।  उपायुक्त सोमवार को राजस्व सभागार में आयोजित मंडे बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि इस समय खजियार में पर्यटन का पीक सीजन है। इसके चलते खजियार में ट्रैफिक जाम की शिकायतें मिल रही हैं। इसलिए व्यवस्था में सुधार करने की जरूरत है, ताकि बाहर से आने वाले पर्यटकों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि पर्यटक तभी पर्यटन स्थलों का रुख करेंगे, जब उन्हें विशेष तौर से ट्रैफिक जाम जैसी समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा।  उपायुक्त ने कहा कि एसडीएम चंबा और पुलिस उपाधीक्षक इसकी लगातार मानिटरिंग करेंगे। फुटपाथ निर्माण के मुद्दे पर है नगर परिषद चंबा के अधिशाषी अधिकारी ने उपायुक्त को बताया कि इसको लेकर 18 लाख 80 हजार रुपए का प्राक्कलन तैयार कर लिया गया है। उपायुक्त ने कहा कि फुटपाथ के निर्माण का कार्य जल्द शुरू होना चाहिए। मुख्य बाजार में निकास नालियों के ऊपर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को लेकर उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जो दुकानदार आदेश की अवहेलना कर रहे हैं, उनके द्वारा अतिक्रमण वाली जगह पर रखे गए सामान को जब्त कर लिया जाए। नगर परिषद, पुलिस और स्थानीय प्रशासन इसको लेकर सख्त कदम उठाएं।   बैठक के दौरान उपायुक्त ने यूनिवर्सल स्वास्थ्य कार्ड बनाए जाने की प्रगति का भी ब्यौरा लिया।  इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त हेमराज बैरवा, सहायक आयुक्त रम्या चौहान, एसडीएम दीप्ति मंढोत्रा, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय जितेंद्र चौधरी,  परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण संजीव ठाकुर, क्षेत्रीय प्रबंधक पथ परिवहन निगम सुभाष कुमार, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण जीत सिंह ठाकुर, अधिशाषी अभियंता राष्ट्रीय उच्च मार्ग दिवाकर पठानिया, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. राम कमल, जिला बाल संरक्षण अधिकारी डा. पीके गुप्ता, तहसीलदार एवं अधिशाषी अधिकारी नगर परिषद जगदीश चंद शर्मा समेत अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।