धवन करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर

टेस्ट रैंकिंग में दस पायदान उछलकर 24वें स्थान पर पहुंचे

दुबई— भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन दस पायदान की छलांग लगाकर आईसीसी की मंगलवार को जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में 24वें स्थान पर पहुंच गए, जबकि मुरली विजय और रविंद्र जडेजा भी आगे बढ़ने में सफल रहे। धवन ने अफगानिस्तान के खिलाफ बंगलूर में खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में 107 रन बनाए थे। वह टेस्ट मैच के पहले दिन लंच से पहले शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने थे। विजय ने भी उस एकमात्र टेस्ट में 105 रन की पारी खेली थी, जिससे वह छह पायदान ऊपर 23वें स्थान पर पहुंच गए। भारतीय स्पिनर जडेजा भी एक पायदान ऊपर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने बंगलूर टेस्ट में छह विकेट लिए थे। तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (दो पायदान ऊपर 25वें) और उमेश यादव (दो पायदान ऊपर 26वें) की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है। अफगानिस्तान के बल्लेबाज हशमुतुल्लाह शाहिदी (111वें) और स्पिनर मुजीब उर रहमान (114वें) और राशिद खान (119वें) ने भी रैंकिंग में जगह बनाई है। राशिद अभी टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शीर्ष रैंकिंग और वनडे में दूसरी रैंकिंग के गेंदबाज हैं। भारत ने इस बीच टीम रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है।