नशा न करने की शपथ दिलाई

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर प्रेमनगर स्कूल में शिविर

अंबाला — विश्व तंबाकू विरोधी दिवस के अवसर पर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रेमनगर अंबाला शहर के प्रांगण में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विक्रम अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए विद्यार्थियों को बताया कि हर वर्ष तंबाकू के सेवन से लाखों कीमती जाने मृत्यु को प्राप्त हो जाती हैं। उन्होंने बच्चों को तंबाकू के दुष्परिणामों से अवगत करवाया। इस दौरान   उन्होंने बच्चों को तंबाकू का सेवन नहीं करने के लिए शपथ दिलाई। इस मौके पर उन्होंने बच्चों से तंबाकू से होने वाली बीमारियों के बारे में भी पूछा। इसके उपरांत न्यायाधीश विक्रम अग्रवाल ने विश्व तंबाकू विरोधी रैली को हरी झंडी दिखाकर स्कूल से रवाना किया। यह रैली राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रेम नगर से शुरू होकर, प्रेम नगर बस स्टॉप से होते हुए पुराने सेशन कोर्ट तक पहुंची। इससे आगे रैली सेशन हाउस की तरफ  जेल रोड से होते हुए मैंहदीरत्ता अस्पताल से होते वापिस विद्यालय में पहुंची। इस मौके पर सीजेएम दानिश गुप्ता मुख्य न्याय दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अंबाला, जिला अंबाला की जिला शिक्षा अधिकारी उमा शर्मा, प्रधानाचार्य सुरिंद्र मोहन, जिला शिक्षा अधिकारी के कानूनी सलाहकार धर्मेंद्र शर्मा भी मौजूद रहे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!