नारा लेखन में भानु प्रिया अव्वल

भरमौर —तंबाकू निषेध दिवस पर गुरुवार को कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमौर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य प्रकाश चंद भारद्वाज ने मुख्य रूप से उपस्थिति दर्ज करवाई। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। जिसमें विजेता व प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रकाश चंद भारद्वाज ने कहा कि सरकार को राजस्व का मोह छोड़ कर तंबाकू की बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि तंबाकू का प्रयोग हृदय और फेफडों को प्रभावित करता है और इससे जुड़ी बीमारियों जैसे दिल का दौरा, कैंसर गले और मुंह समेत अन्य को शीघ्र आमंत्रित करना है। उन्होंने कहा कि विश्व भर के अल्जाईमर रोग से ग्रस्त लोगों में से 14 फीसदी केस में शायद ध्रुमपान जिम्मेदार है। वहीं इस मौके पर आयोजित नारा लेखन प्रतियोगिता में सरोजनी सदन की भानुप्रिया प्रथम व सुरक्षा प्रथम, इंदिरा सदन की प्रियंका और कविता द्वितीय स्थान पर रही। चित्रकला प्रतियोगिता में सरोजनी सदन की सकीना प्रथम,  इंदिरा सदन की तनु द्वितीय स्थान पर रही, जबकि भाषण प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में प्रियंका और जूनियर वर्ग की आरुषि ने दूसरा स्थान हासिल किया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने स्कूल परिसर से भरमौर बस स्टेंड तक जागरूकता रैली भी निकाली।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!