पंजाब-हरियाणा में बारिश से राहत, किसानों के चेहरे खिले

चंडीगढ़— पंजाब तथा हरियाणा के जिन इलाकों में पिछले तीन दिनों में अच्छी बारिश हुई है, वहां धान की रोपाई को तैयार किसानों के चेहरे खिल गए हैं। मौसम केंद्र के अनुसार क्षेत्र में अगले 24 घंटों में भी कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। धान की रोपाई की तैयारियां जोरों पर हैं तथा बारिश होने से किसानों को राहत मिली है। भू-जल में भारी गिरावट के कारण सरकारों ने धान की रोपाई की समय सीमा तय की है, ताकि भू-जल स्तर को बचाया जा सके। पंजाब में 20 जून को धान की रोपाई शुरू होनी है तथा हरियाणा में दस जून से रोपाई शुरू हो गई। खेती के लिए बारिश का पानी वरदान होता है। पिछले 48 घंटों में चंडीगढ़ में 66 मिलीमीटर तक वर्षा हुई तथा बारिश के साथ आई प्रचंड हवा में पेड़ गिरने से बिजली के खंभे टूट गए तो कहीं टेलीफोन तथा बिजली के तार टूट गए, जिससे दो दिन में बिजली आपूर्ति सामान्य हो सकी। पिछले 24 घंटों के दौरान चंडीगढ़ में 0.6 मिलीमीटर, अंबाला में 0.8 मिमी, हिसार में 0.1 मिमी, करनाल में 3.6 मिमी, रोहतक में 1.4 मिमी, सिरसा में 7.0 मिमी, लुधियाना में दो मिमी,पटियाला में तीन मिमी, हलवारा में 0.4 मिमी तथा बठिंडा में 3.0 मिमी वर्षा हुई।