पर्यावरण मंत्री ने प्रदूषण से बचने का फार्मूला बताया

पंचकूला— हरियाणा के पर्यावरण एवं जलवायु मंत्री विपुल गोयल ने प्रदेश के लोगों को प्रदूषण से मुक्ति पाने के लिए ‘पांच’ का फार्मूला बताया। उन्होंने राज्य में पर्यावरण से संबंधित तीन परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया। गोयल विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह के दौरान बतौर मुख्य अतिथि के रूप में लोगों को संबोंधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यदि प्रत्येक व्यक्ति अपने दैनिक जीवन में यह फार्मूला अपना लें तो इससे जहां उसका स्वयं का जीवन सुधरेगा वहीं पर्यावरण शुद्घ होने से हरेक प्राणी स्वस्थ जिंदगी व्यतीत कर सकेगा। उन्होंने इस फार्मूला के तहत आह्वान किया कि प्रत्येक व्यक्ति को हर साल अपने घर के आस-पास कम से कम तीन पेड़ जरूर लगाने चाहिएं और जितनी प्यास उतना गिलास अर्थात् प्यास बुझाने के लिए जितने पानी की आवश्यकता हो केवल उतना पानी ही गिलास में डालना चाहिए। उन्होंने बेवजह हॉर्न का उपयोग करने से बचने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि बेवजह हॉर्न बजाने से जहां ध्वनि प्रदूषण होता है वहीं गाड़ी की बैटरी व ईंधन भी बेकार में जलता है। उन्होंने लोगों से  कहा कि एयरकंडीशन का प्रयोग तभी करें जब आप कमरे में मौजूद हों और बाहर निकलते वक्त इसे अवश्य बंद कर देना चाहिए। अकसर लोग कमरे में न होते हुए भी एसी चलाकर रखते हैं ताकि कमरा ठंडा रहे, यह बहुत गलत आदत है इसको बदलना चाहिए। जरूरत अनुसार एसी का प्रयोग करने से बिजली की बचत होगी । पर्यावरण मंत्री ने सभी लोगों को एलईडी बल्ब का प्रयोग करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि इससे बिजली व धन दोनों की बचत होगी। उन्होंने लोगों को विश्व पर्यावरण दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे इस कार्यक्रम मे संकल्प लें कि वे पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिए प्लास्टिक का प्रयोग न कर जूट के बैगों का प्रयोग करेंगे। इस अवसर पर विपुल गोयल ने पंचकूला में स्ट्रैटजिक नोलेज मिशन सेंटर, इनविस सेंटर तथा 19 एयर एंबीएंटर एयर क्वालिटी स्टेशनों का उद्घाटन भी किया। इस मौके पर उन्होंने लोगों से पोलिथीन के बैगों का उपयोग नहीं करने को कहा। उन्होंने कहा कि ये बैग पर्यावरण को क्षति पहुंचाते है। अतः हमें इनका उपयोग नहीं करना चहिए। इस मौके पर कार्यक्रम में जिला भाजपा प्रधान दीपक शर्मा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, जिला युवा मोर्चा के प्रधान योगेंद्र शर्मा, जिला महामंत्री हरेंद्र मलिक, उपायुक्त मुकुल कुमार समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!