फसलों का बीमा करवाएं किसान

योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई

कैथल— हरियाणा सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2018 को अधिसूचित करते हुए चालू सत्र खरीफ 2018 की चार फसलों जीरी, बाजरा, मक्का व कपास के प्रति एकड़ प्रीमियम एवं बीमित राशि की अधिसूचना जारी की गई है। इस योजना के तहत एक जुलाई से 31 जुलाई तक इन चारों फसलों के लिए बीमा करवाया जा सकता है। फसली ऋण लेने वाले किसानों के लिए यह योजना अनिवार्य है, जबकि गैर फसली ऋण किसानों के लिए यह योजना वैकल्पिक है। उपायुक्त सुनीता वर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जीरी फसल का प्रीमियम 595 रुपए प्रति एकड़ तथा बीमित राशि 29 हजार 745 रुपए प्रति एकड़ निर्धारित की गई है। इसी प्रकार कपास फसल हेतू प्रीमियम राशि 583 रुपए प्रति एकड़ तथा बीमित राशि 29 हजार 138 रुपए प्रति एकड़ तय की गई है। बाजरा फसल के लिए प्रीमियम राशि 291 रुपए प्रति एकड़ तथा बीमित राशि 14 हजार 569 रुपए प्रति एकड़ निर्धारित की गई है। मक्का फसल हेतू प्रीमियम राशि 336 रुपए प्रति एकड़ तथा बीमित राशि 16 हजार 794 रुपए प्रति एकड़ तय की गई है। जिला में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत इन चार फसलों का बीमा करने के जिम्मेदारी खरीफ सीजन 2018 के लिए ओरियंटल इंश्योरेंश कंपनी लिमिटेड को दी गई है। उन्होंने किसानों का आह्वान किया कि वे सरकार द्वारा किसानों को जोखिम मुक्त बनाने हेतू शुरू की गई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत निर्धारित अवधि तक फसलों का बीमा अवश्य करवाएं। किसान को फसल बीमा के लिए अपनी जमीन का रिकार्ड, आधार कार्ड, बैंक पास बुक और नंबरदार द्वारा जारी फसल बीजाई का प्रमाण-पत्र देने के अतिरिक्त सरकार द्वारा घोषित प्रीमियम राशि का भुगतान करना होगा।