बच्चें का टेलेंट पहचानें अभिभावक

यमुनानगर— जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित बाल भवन में एक जून से 22 जून 2018 तक चल रहे समर कैंप 2018 के तहत पारितोषिक वितरण एवं समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस समापन समारोह में उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष गिरीश अरोड़ा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। समर कैंप समारोह में बोलते हुए उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष गिरीश अरोड़ा ने कहा कि इस समर कैम्प में बच्चों को अनेक प्रकार की गतिविधियों से रू-ब-रू करवाया गया है और बच्चों को भी समर कैंप में बहुत कुछ सीखने को मिला है, क्योंकि समर कैंप में बच्चों को आत्मरक्षाए रंगौली, चित्रकारी, नृत्य इत्यादि गतिविधियां सिखाई गई।  उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष गिरीश अरोड़ा ने कहा कि आज के बच्चे बहुत ही चुस्त-दुरूस्त है और हर बच्चे के अंदर कोई न कोई प्रतिभा अवश्य छिपी होती है। माता पिता को कभी भी अपने बच्चे पर पढाई को लेकर दबाव नहीं बनाना चाहिए और बच्चे को अपनी प्रतिभा को उजागर करने का मौका अवश्य देना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चे की जिस गतिविधि में अधिक रूचि होती है, उसे पूरा करने के लिए माता.पिता बच्चे को प्रोत्साहित अवश्य करें।