बनीखेत में नाटी किंग मचाएंगे धमाल

 बनीखेत —चार दिवसीय आषाढ़ नाग मेला हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 जून से मनाया जा रहा है। मेले के शुभारंभ पर जिलाधीश हरिकेश मीणा बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाएंगे।  मेले के दौरान रात को होने वाली सांस्कृतिक संध्याआें में नाटी किंग कुलदीप शर्मा समेत कई गायक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। मेला कमेटी के प्रेस सचिव मनीष कुमार ने बताया कि गुरुवार सवेरे नाग मंदिर में हवन व पूजा-अर्चना के साथ मेले का शुभारंभ होगा। दोपहर बाद कस्बे में शोभायात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में पार्श्व गायक कुमार साहिल व कृतिका तनवर स्वर लहरियां बिखरेंगे। मनीष कुमार ने बताया कि मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में जिला भाजपा प्रधान डीएस ठाकुर मुख्यातिथि रहेंगे। मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या नाटी किंग कुलदीप शर्मा के नाम रहेगी। इस सांस्कृतिक संध्या में पर्यटन निगम के पूर्व निदेशक आशीष चड्ढा मुख्यातिथि के तौर पर हिस्सा लेंगे।  उन्होंने बताया कि 23 जून को महादंगल का आयोजन किया जाएगा। विजेता पहलवान को 31 व उपविजेता को 21 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। महादंगल में नगर परिषद डलहौजी के अध्यक्ष मनोज चड्ढा बतौर मुख्यातिथि हिस्सा लेकर विजेता व उपविजेता पहलवानों को पुरस्कृत करेंगे उन्होंने बताया कि मेले के सफल आयोजन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।