बिना किसी दबाव से काम करें अधिकारी

शिमला— राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कृषि, बागबानी व पशुपालन और अन्य संबद्ध विभागों के अधिकारियों विशेषकर क्षेत्रीय कर्मियों से शून्य लागत प्राकृतिक कृषि को सफल बनाने में सहयोग की अपील की है। राज्यपाल गुरुवार को शिमला के निकट मशोबरा स्थित राज्य कृषि प्रबंधन, विस्तार एवं प्रशिक्षण संस्थान में कृषि विभाग द्वारा आयोजित ‘प्राकृतिक कृषि खुशहाल किसान योजना’ के अंतर्गत शून्य लागत प्राकृतिक कृषि पर आयोजित प्रशिक्षण शिविर को संबांधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शून्य लागत प्राकृतिक कृषि पर आधारित तीन प्रशिक्षण शिविरों में लोगों के उत्साह को देखकर उन्हें पूर्ण विश्वास है कि इस कृषि पद्धति को अपनाने के लिए किसान वर्ग तैयार है। उन्होंने कहा कि अधिकारी बिना दबाव के इच्छाशक्ति से इस कार्य को करें और समझें। उन्होंने कहा कि रसायनिक खादों के अत्यधिक उपयोग के बावजूद आज उत्पादन घट रहा है और जिन फलदार पौधों पर रसायनिक स्प्रे की जाती है, वह अधिक समय तक टिक नहीं पाता है। जिस तरह सिंचाई के लिए पानी की कमी हो रही है, वह भी चिंता का विषय है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!