भारत का नंबर-1 आर्थिक अपराधी बना माल्या

मुंबई — शराब कारोबारी विजय माल्या की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 6000 करोड़ रुपए के बैंक ऋण से संबंधित धनशोधन के एक मामले में माल्या और दो कंपनियों के खिलाफ नया आरोपपत्र दाखिल किया है। ईडी ने माल्या के खिलाफ आरोप पत्र भगोड़ा आर्थिक अपराधी अध्यादेश के तहत दाखिल किया है। माल्या पहले व्यक्ति हैं, जिनके खिलाफ इस अध्यादेश के तहत आरोप तय हुए हैं। अदालत अब माल्या को भगोड़ा घोषित करने की प्रक्रिया शुरू कर देगी।