भारत के साथ सात देश मिलकर करेंगे सैन्य अभ्यास

नई दिल्ली— पहली बार भारत की सेना श्रीलंका, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, थाइलैंड और म्यांमार की सेना के साथ मिलकर मिलिट्री एक्सरसाइज करेगी। यह सैन्य अभ्यास पुणे में होगा। इसका मकसद काउंटर टेररिस्ट आपरेशन में एक दूसरे देश का सहयोग करने के साथ ही मिलिट्री फोरम डिवेलप करना है। पीएम नरेंद्र मोदी अपनी विदेश यात्राओं में इस पर जोर देते रहे हैं कि भारत और पड़ोसी देशों को मिलकर आतंक के खिलाफ लड़ाई लड़नी चाहिए। सरकार में एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक काउंटर टेररिस्ट आपरेशन में दिक्कत यह होती है कि टेररिस्ट किसी एक देश को अपना बेस बनाकर उसके पड़ोसी देश में आतंक फैलाते हैं। वहां वारदात को अंजाम देकर फिर उस देश में वापस भाग जाते हैं, जहां उनका बेस है। इसलिए काउंटर टेररिस्ट आपरेशन की सफलता इस पर निर्भर करती है कि अलग अलग देश आतंकियों पर लगाम लगाने के लिए एक दूसरे का सहयोग करते हुए मिलकर एक फोरम के तहत काम करें।