भूमि जांच को मिलेगी सबसिडी

यमुनानगर उपायुक्त ने किसानों से किया आवेदन करने का आग्रह

यमुनानगर— उपायुक्त गिरीश अरोड़ा ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा द्वारा भूमि स्वास्थय प्रबंधन स्कीम के तहत गांव में भूमि परीक्षण परियोजना का आरंभ किया जा रहा है जिसकी लागत पांच लाख रुपए तक की होगी व उसमें केंद्र सरकार व हरियाणा सरकार द्वारा संबंधित लाभार्थियों को 75 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि लागत का 25 प्रतिशत लाभार्थियों द्वारा वहन किया जाएगा। जिला यमुनानगर को इस तरह की तीन परीक्षण प्रयोगशालाएं स्थापित करने का लक्ष्य दिया गया है। लाभार्थियों का चुनाव व स्कीम की देख-रेख जिला स्तरीय कार्यकारी समिति द्वारा किया जायेगा । उक्त स्कीम के तहत गांव स्तरीय भूमि परीक्षण प्रयोगषाला स्थापित करने के लिए लाभार्थियों की उम्र 18 से 27 वर्ष होनी चाहिए, सांसद आदर्ष ग्राम योजना में चयनित गांवों को इस योजना में प्राथमिकता दी जाएगी, लाभार्थी कम से कम द्वितिय श्रेणी में विज्ञान विषय के साथ दसवी पास होना चाहिए, लाभार्थी को कम्पयूटर का ज्ञान होना चाहिएए लाभार्थी के पास अपना पैन कार्ड व आधार कार्ड होना चाहिए तथा लाभार्थी के पास गांव स्तरीय भूमि परीक्षण प्रयोगशाला स्थापित करने के लिए स्वयं की जमीन होनी चाहिए अथवा कम से कम चार वर्ष के लिए भूमि पट्टे पर ली गई हो। उपरोक्त योग्यता रखने वाले उम्मीदवार 25 जून, 2018 तक अपना आवेदन उप कृषि निदेशकए यमुनानगर के कार्यालय में जमा करवा सकते है। उप कृषि निदेशक डा. सुरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि यह स्कीम गांव के बेरोजगार युवकों के लिए वरदान साबित होगी साथ ही किसानों को उनके जमीन की स्वास्थय की रिपोर्ट जल्द व सही प्राप्त होगी, जिससे भूमि के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार होगा। साथ ही उन्होंने बताया कि उक्त स्कीम के तहत चयनित लाभार्थियों को सैंपल लेने, सैंपल जांच करने की विधि, सॉयल हैल्थ कार्ड छापने व उन्हें पोर्टल पर अपलोड करने के बारे बताया जाएगा।