मलेरिया-डेंगू से बचाव के लिए सावधानी बरतें लोग

कैथल— उपायुक्त सुनीता वर्मा ने जिला वासियों का आह्वान किया है कि वे वर्षा ऋतु के दौरान मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया व जापानी बुखार के बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हिदायतों का पालन करें। उन्होंने कहा कि जल्द ही स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घरों व कबाड़ की दूकानों के खुले गोदामों का निरीक्षण किया जाएगा। उपायुक्त ने सभी नगर परिषद व नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे टीमों का गठन करके वार्ड अनुसार चैकिंग करे। सुनीता वर्मा लघु सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय मलेरिया कार्यकारिणी कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। उन्होंने कहा कि आमतौर पर इलाज से परहेज बेहत्तर है। डेंगू की बीमारी विभिन्न स्थानों पर पानी का ठहराव होने से डेंगू के लारवा पनपने से होता है। इसलिए अपने आसपास कुलर, फ्रीज, गमलों, टायरों व खड्ढों में पानी न खड़ा होने दें। जन स्वास्थ्य विभाग पीने के पानी को क्लोरीनेटिड करवाएं तथा खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी अपने-अपने खंडों में सरपंचों व ग्राम पंचायतों से मिलकर गांव में फोगिंग करवाएं। उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को इन बीमारियों से बचने के लिए हिदायतें जारी की गई हैं तथा विभाग द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष जागरूकता अभियान भी चलाया जाए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार इन बीमारियों से बचाव के लिए यह अनिवार्य है कि मच्छरों को पनपने से रोका जाए। इसके लिए अपने घरों के आसपास पानी इक्ट्ठा न होने दें। घरों के पास स्थित खाली प्लाटों में खड़े व्यर्थ पानी में कटा हुआ काला तेल डालें, घरों में रखे हुए कूलरों, पानी की टंकियों, पक्षियों के पीने के पानी के बर्तनों को सप्ताह में एक बार अवश्य खाली करें। रात को सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें तथा बाजार में उपलब्ध इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त  पार्थ गुप्ता, उपमंडलाधीश कमलप्रीत कौर, संयम गर्ग, रोडवेज महाप्रबंधक रामकुमार, उप सिविल सर्जन डा. नीलम कक्कड़, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कंवर दमन सिंह के अलावा कई अधिकारी मौजूद रहे।