मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद ने दिया इस्तीफा

नई दिल्ली — देश के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रह्मण्यम ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश की, जिसे वित्त मंत्री ने मान लिया है। इसकी पुष्टि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कर दी है। जेटली ने बताया कि वह अपने कुछ पारिवारिक कारणों के चलते वापस अमरीका जाना चाहते हैं। उनके कारण निजी थी, लेकिन उनके लिए बेहद महत्त्वपूर्ण। उन्होंने मेरे पास उनकी बात मानने के अलावा कोई विकल्प नहीं छोड़ा। उधर, सुब्रह्मण्यम के पद छोड़ने को लेकर कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला और आरोप लगाया कि इस सरकार के ‘व्यापक आर्थिक कुप्रबंधन’ के कारण वित्तीय विशेषज्ञ परेशान हैं और इसको देखते हुए सुब्रह्मण्यम का हटना हैरानी की बात नहीं है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि नीति आयोग के उपाध्यक्ष पद से अरविंद पनगढि़या और रिजर्व बैंक के गर्वनर पद से रघुराम राजन के हटने के बाद मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रह्मण्यम का इस्तीफा हैरानी की बात नहीं है।