यूएस ने आयात शुल्क बढ़ाया 28 यूरोपीय देश बोले, टैक्स लगाकर करेंगे भरपाई

वाशिंगटन — ट्रंप प्रशासन ने शुक्रवार से स्टील पर 25 प्रतिशत और एल्युमिनियम पर 10 प्रतिशत आयात शुल्क लागू कर दिया है। इस फैसले के बाद जो देश अमरीका को इन धातुओं का निर्यात करते हैं, उन्हें अब टैक्स के तौर पर अतिरिक्त कीमत चुकानी पड़ेगी। यूरोपियन यूनियन (ईयू), कनाडा और मैक्सिको ने इस फैसले को गलत बताया। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि इस फैसले से जो भी नुकसान होगा, उसकी भरपाई हम अमरीका पर टैक्स लगाकर करेंगे। बता दें कि अमरीका और यूरोप के बीच हर साल 73 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का व्यापार होता है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!