वाराणसी में एक और फ्लाईओवर हादसा

वाराणसी — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दो सप्ताह बाद शुक्रवार को एक और निर्माणाधीन फ्लाईओवर हादसे से हड़कंप मच गया। हालांकि, हादसे के वक्त फ्लाईओवर के नीचे से आम लोगों की आवाजाही नहीं हो रही थी, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। 15 मई को वाराणसी (कैंट) रेलवे स्टेशन के पास निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिरने से वहां से गुजर रहे 18 राहगीरों की मृत्यु हो गई थी। परियोजना प्रबंधक पंकज सिंह ने बताया कि वाराणसी-बाबतपुर मुख्य मार्ग पर तरना के पास शुक्रवार तड़के लगभग चार बजे अचानक शेट्रिंग प्लेट गिर गई। हालांकि, हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!