शिल्पी बेक्टा ने एसडीएम का कार्यभार संभाला

हमीरपुर  —एचएएस शिल्पी बेक्टा ने गुरुवार को एसडीएम हमीरपुर का कार्यभार संभाल लिया है। वह इससे पहले सोलन में एसी टू डीसी के पद पर कार्यरत थीं। हमीरपुर में ज्वाइन करने के उपरांत उन्होंने कहा है कि वह महिला सशक्तिकरण व रेवेन्यू पर विशेष कार्य करेंगी। एचएएस शिल्पी ने कहा कि वह खुद एक मां हैं और एक मां की भूमिका को समझते हुए आईसीडीएस विभाग के साथ मिलकर विभाग की स्कीमों को महिलाओं तक पहुंचाया जाएगा व महिलाओं के प्रति मेरी संवेदनाएं रहेंगी। वर्ष 2012 बैच की महिला अधिकारी शिल्पी बेक्टा की फर्स्ट अप्वाइंटमेंट एसी टू डीसी मंडी के लिए हुई थी। यहां एक साल का कार्यकाल पूरा करने के उपरांत इन्हें असिस्टेंट कमिश्नर प्रोटोकॉल परवाणू का कार्यभार सौंपा गया। करीब ढाई साल यहां सेवाएं देने के बाद इन्हें जनवरी में एसी टू डीसी सोलन लगाया गया। इसके बाद अब एसडीएम हमीरपुर का कार्यभार सौंपा गया है। एचएएस शिल्पी शिमला की मूल निवासी हैं। एचएएस शिल्पी के हमीरपुर ज्वाइन करने के उपरांत एसडीएम अरिंदम चौधरी को स्पेशल सेक्रेटरी अर्बन डिवेलपमेंट व टाउन एंड कंट्री प्लानिंग लगाया गया है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!