सभी महकमों में भरे जाएंगे खाली पद

सरकार ने शुरू की प्रक्रिया, मां शूलिनी मेले के शुभारंभ पर बोले मुख्यमंत्री

सोलन— मख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश सरकार लोक कल्याण के लिए कार्य कर रही है। सरकार ने अपने छह माह के कार्यकाल में कई ऐसी योजनाओं की घोषणा की हैं, जिनका सीधा लाभ प्रदेश की जनता को मिल रहा है। मुख्यमंत्री शुक्रवार को सोलन में राज्यस्तरीय मां शूलिनी मेले के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने सोलनवासियों को तीन दिवसीय राज्य स्तरीय मां शूलिनी मेले की बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जहां भी अधिकारियों व कर्मचारियों के पद रिक्त पड़े हैं, उसके लिए चरणबद्ध तरीके से कार्य कर पदों को भरा जा रहा है। प्रदेश के हर अस्पताल में चिकित्सकों की नियुक्तियों के लिए उनकी सरकार प्रतिबद्ध है। क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में चिकित्सकों को 10 पदों को भरने की घोषणा पर उन्होंने कहा कि इसके लिए भी प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही सोलन अस्पताल में चिकित्सकों की नियुक्ति कर दी जाएगी और लोगों को अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल पाएंगी। नगर परिषद सोलन में रिक्त पड़े ईओ के पद को भी जल्द भर दिया जाएगा, ताकि लोगों के कार्य सुचारू रूप से हो सकें। इससे पूर्व उन्होंने मां शूलिनी की पालकी का स्वागत किया और विधिवत पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने मेला समिति की स्मारिका का विमोचन किया और बघाट बैंक की इंटरनेट सेवाओं (गैर-वित्तीय) का भी शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता व सहकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल, सांसद वीरेंद्र कश्यप, सोलन के विधायक कर्नल धनीराम शांडिल, दून के विधायक परमजीत सिंह पम्मी, प्रदेश महिला आयोग अध्यक्ष डेजी ठाकुर, पूर्व विधायक केएल ठाकुर व गोविंद राम शर्मा सहित उपायुक्त विनोद कुमार, पुलिस अधीक्षक मधुसूदन शर्मा, वरिष्ठ अधिकारी, भाजपा नेता व अन्य उपस्थित रहे।