सरोल मार्चपास्ट का सुल्तान

चंबा —राजकीय उच्च पाठशाला भटका में आयोजित सेंट्रल जोन की अंडर-14 छात्र वर्ग की तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता के समापन मौके पर जिला परिषद सदस्य निशा कुमारी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। प्रतियोगिता में 46 स्कूलों के करीब 450 छात्र खिलाडि़यों ने दमखम दिखाया। जिला खेल अधिकारी जनम सिंह ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में रविवार को खेले गए खो- खो के रोमांचक मुकाबले में हलूंडा ने कंदला को हराकर प्रतियोगिता का खिताब जीता। वालीबाल के मुकाबले में संधी स्कूल ने कुठेड़ को हराया। बैडमिंटन में चंडी स्कूल विजेता और कुरान उपविजेता रहा। मार्चपास्ट की ट्रॉफी पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरोल ने कब्जा जमाया। प्रतियोगिता में बेहतर अनुशासन की ट्राफी मेजबान भटका पाठशाला को प्रदान की गई। कबड्डी के फाइनल मुकाबले में प्लयूर ने लुड्डू को हराया। मुख्यातिथि ने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताआें के माध्यम से छुपी प्रतिभाएं उभरकर सामने आती हैं। बाद में मुख्यातिथि ने विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाडि़यों को पुरस्कृत भी किया। समारोह के दौरान छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। इस मौके पर विभिन्न पाठशालाओं के प्रतिनिधियों व लोग मौजूद रहे।