स्पेशल खिलाडि़यों को दीं साइकिलें

शिमला — हिमाचल एडवेचर स्पोर्ट्स एक टूरिज्म एसोसिएशन (हस्तपा) की ओर से स्पेशल ओलंपिक के तीन विशेष खिलाडि़यों को साइकिलें प्रदान की गई। इतना ही नहीं, हस्तपा इन खिलाडि़यों को आगामी स्पर्धा को लेकर भी प्रशिक्षण देगा। स्पेशल खिलाडि़यों को यह साइकिलें राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने प्रदान की। इन स्पेशल खिलाडि़यों में दो खिलाड़ी वर्ल्ड गेम्स, 2019 के लिए संभावित चयनित सूची में है। राज्यपाल द्वारा जिन विशेष खिलाडि़यों को साइकिल प्रदान की गई। उनमें ऊना से रघुनाथ, बिलासपुर से शुभम और शिमला से कुनाल सूद शामिल है। इस अवसर पर स्पेशल ओलंपिक की स्टेट मेंबर पायल, रीतू खन्ना और प्रोग्राम अजय शर्मा उपस्थित रहे, जिसमें साइकिल प्राप्त करने वाले दो साइकिलिस्ट भी शामिल है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!